रगड़गंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र बदहाल, दबंग ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है इसका अतिक्रमण

रगड़गंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र बदहाल, दबंग ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है इसका अतिक्रमण


अगल-बगल घरों का गन्दा पानी भर जाने से उपकेन्द्र परिसर में सड़ान्ध का माहौल, सांस लेना दूभर

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय से सटे रगड़गंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (उपकेंद्र) का भवन और परिसर मुंबई के गट्टर की तरह बन गया है। इसमें अगल-बगल गांव का गंदा पानी निरंतर बहकर एकत्र होता है और यहां हमेशा जलभराव की स्थिति बनी रहती है। 

इस स्वास्थ्य उपकेंद्र के अगल-बगल निवास करने वाले लोगों के घरों से निकला गंदा पानी इसके परिसर और भवन में प्रवेश करता रहता है। बदबूदार-सड़ांध युक्त वातावरण में लोगों को सांस लेने में दिक्कतें पेश आ रहीं हैं।इस उपकेंद्र के परिसर में घास-पूस, झाड़-झंखाड़ इस कदर उगे हुये है जैसे किसी डरावनी फिल्म का रात्रिकालीन दृश्य।

अकबरपुर-टांडा रोड के चौथे किलोमीटर पर स्थित यह महत्वपूर्ण स्वास्थ्य उपकेंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। बता दें कि यह एक ऐसा उपकेंद्र है जहां प्रसवा महिलाओं की डिलीवरी करायी जाती है। यहां महिला स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात है परंतु उपकेंद्र परिसर में जल भराव  से उत्पन्न परेशानियों से उबर नहीं पा रहें हैं। मुश्किल में फंसे यहां नियुक्ति महिला स्वास्थ्यकर्मी अपना दुखड़ा किससे रोयें। 


स्वास्थ्य उपकेन्द्र रगड़गंज के अगल-बगल रहने वाले राकेश वर्मा, मो. शकील, हर्ष ब्यूटीपार्लर आदि अनेकों घरों से निकला गन्दा पानी स्वास्थ्य उपकेन्द्र परिसर में फैलता है। इससे सड़ान्ध की स्थिति बनी हुई है। उक्त उपकेन्द्र पर तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी एएनएम श्रीमती आशा यादव का कहना है कि विरोध करने पर ये लोग अमादा फौजदारी हो जाते हैं। भयवश चुप्पी साधना पड़ता है। गन्दे पानी के अलावा इन सभी के घरों का कूड़ा करकट उपकेन्द्र परिसर में फेंका जाता है। यह भी बताया गया है कि उपकेन्द्र के अगल-बगल रहने वाले दबंग लोगों द्वारा उपकेन्द्र की सरकारी विभागीय जमीन पर अतिक्रमण भी कर लिया गया है। यह कार्य अब भी बदस्तूर है।

हालात यह है कि रगड़गंज के प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन एंव प्रांगण में गंदंगी व जलभराव की स्थिति तो बनी ही हुयी है साथ ही भवन जर्जरावस्था में होने से महिला स्वास्थ्यकर्मी और गर्भवती व प्रसूता के लिये अनहोनी की आशंका बनी रहती है। उक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र पर तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मी किसी तरह दिन काट रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने