ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि लखनऊ में लाखों मुसलमान बीजेपी को वोट देता है. समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस यह सिर्फ मुसलमानों को डराकर वोट लेते हैं.
सभा चुनाव 2024 से पहले देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. अखिलेश यादव जहां मुस्लिम वोटर्स के सपा के साथ होने का दावा करते हैं, वहीं बीजेपी (BJP) इस वोट बैंक में बड़ी सेंध लगाने की तैयारी कर रही है. लेकिन इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक चौंकाने वाला दावा कर दिया है. अगर यह दावा सच हुआ तो अखिलेश यादव के लिए 2024 में बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि लखनऊ में लाखों मुसलमान बीजेपी को वोट देता है. उन्होंने आगे कहा कि मैं अभी अपनी विधानसभा जहूराबाद गया, वहां 5-6 ऐसे मुसलमान मिले जिन्होंने बताया कि वो बीजेपी के अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा के नेता हैं. शेख, सैयद, पठान, शिया ये सभी बीजेपी के साथ खड़ा हो गये हैं.
राजभर ने आगे कहा कि यह देखकर मैं अवाक रह गया कि जिन्हें समाजवादी पार्टी अपना वोट बताती है, लेकिन तस्वीर कुछ और ही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस यह सिर्फ मुसलमानों को डराकर वोट लेते हैं. अब कौन दोस्त है और दुश्मन मुसलमान समझ गया है, ऐसी परिस्थिति में मुसलमान बीजेपी को वोट देने की तैयारी कर रहा है.
बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने साल 2017 में बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ा था. इसके बाद वो उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री भी रहे. हालांकि यह गठजोड़ ज्यादा दिन नहीं चल सका और वो बीजेपी के मुखर विरोधी हो गए. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया, लेकिन चुनाव होते ही अखिलेश यादव से भी उनके सियासी रिश्ते खराब हो गए. अब अटकलें हैं कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वो फिर से बीजेपी से गठबंधन कर सकते हैं. हाल के दिनों के सियासी घटनाक्रम और बयान भी इसी दिशा में इशारा कर रहे हैं.
.jpg)