अक्षय कुमार को राजेश खन्ना ने अपनी फिल्म में रिजेक्ट कर दिया था. जिसका खिलाड़ी कुमार ने अपने अंदाज में लीजेंड एक्टर से बदला लिया.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आज एक सुपरस्टार के तौर पर इंडस्ट्री में जाने जाते हैं लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं रहा. एक दौर था जब अक्षय कुमार बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे थे. ये किस्सा 1990 का है, तब अक्षय को पता लगा कि लीजेंड एक्टर राजेश खन्ना एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसके लिए वह एक हीरो तलाश रहे हैं. यह खबर मिलते ही अक्षय राजेश खन्ना से मिलने पहुंच गए. अक्षय राजेश खन्ना से तो नहीं मिल पाए लेकिन उनकी मुलाकाता डिंपल कपाड़िया से हुई
एंटरटेनमेंट जगत की खबरों की मानें तो, अक्षय कुमार ने डिंपल कपाड़िया से मुलाकात की. डिंपल ने अक्षय को फिल्म में रोल नहीं दिया सिर्फ प्रोत्साहन देकर भेज दिया. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की यह फिल्म तो नहीं बन पाई लेकिन अक्षय कुमार को 'सौगंध' जरूर मिल गई. यह फिल्म हिट गई, जिसके बाद अक्षय कुमार सक्सेस की सीढ़ियां तेजी से चढ़ने लग गए.
किस्मत देखिए, राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने जिस एक्टर को फिल्म में लेने से मना कर दिया था. उन्होंने अपनी बेटी का पति उसी को चुना. जी हां...जब अक्षय को फिल्म के लिए रिजेक्ट किया गया उसके 11 साल बाद एक्टर ने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी यानी ट्विंकल खन्ना का दिल जीता और उनसे शादी कर ली. हालांकि यह कोई बदला नहीं था, ये किस्सा बस किस्मत और समय का खेल दिखाता है.
.jpg)