अम्बेडकरनगर : जिला अस्पताल में निर्माणाधीन कोविड वार्ड भरभराकर गिरा

अम्बेडकरनगर : जिला अस्पताल में निर्माणाधीन कोविड वार्ड भरभराकर गिरा

  • भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े इस वार्ड में घटिया सामग्री का प्रयोग






अम्बेडकरनगर। जिला अस्पताल में बन रहा कोरोना वार्ड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। कार्यदायी संस्था की लापरवाही से वार्ड निर्माण के दौरान ही बना झाप भराभरा कर गिर गया। इसके बाद निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है। अस्पताल के विशेष वार्ड में 42 बेड का निर्माण होगा, जिसके निर्माण में 88 लाख रुपए लग लगा रहा है। 



कोरोना से निपटने के लिए शासन से ज्योतिबा फुले जिला चिकित्सालय में 42 बेड का विशेष कोविड वार्ड बनाया जा रहा है। वार्ड निर्माण के लिए शासन ने 88 लाख रुपया बजट जारी किया था, लेकिन वार्ड निर्माण उस समय सवालों के घेरे में आ गया, जब निर्माणाधीन छत का छज्जा भरभराकर गिर गया, जिसके बाद अस्पताल में हंगामा मच गया।




जिला अस्पताल परिसर में बर्न वार्ड के बगल बन रहे कोरोना वार्ड को बनाने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस को मिला है, लेकिन जब से वार्ड का निर्माण शुरू हुआ तभी से उसमें प्रयोग होने वाले ईंट सीमेंट और अन्य सामग्री पर सवाल उठाए जा रहे थे। बताया जाता है निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। इसकी वजह से झाप गिर गया।

Post a Comment

और नया पुराने