अंबेडकरनगर: डीडीओ ने वीडीओ को किया निलंबित , आठ अपात्रों को पीएम आवास दिलाने का आरोप

अंबेडकरनगर: डीडीओ ने वीडीओ को किया निलंबित , आठ अपात्रों को पीएम आवास दिलाने का आरोप


                  वीरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी


----सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को आवास दिलाने के आरोप में एक ग्राम विकास अधिकारी को निलंबन जैसा दंड दिया गया। जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने भीटी विकासखंड के पिछवारा ग्रामसभा के ग्राम विकास अधिकारी जसवंत कुमार को निलंबित कर दिया है। इन पर अपात्रों को आवास दिलाने का आरोप था। डीडीओ ने इस मामले की जांच खंड विकास अधिकारी कटेहरी से कराने का निर्देश दिया है। 


जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि भीटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिछवारा मे कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी(वीडीओ) जसवंत कुमार ने 2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत तीस पात्र लाभार्थियों का चयन किया था। इस मामले में विकासखंड पर जब जांच की गई , तो पाया गया कि आठ ऐसे लोगों को पीएम आवास दिया गया है, जो अपात्र की श्रेणी में थे। 


वीरेंद्र सिंह के अनुसार, अपात्र लोगो को प्रधानमंत्री आवास देकर सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी कटेहरी को नामित किया है।

Post a Comment

और नया पुराने