भ्रष्टाचार: भियांव ब्लॉक के माधवपुर गांव में खड़ंजा निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

भ्रष्टाचार: भियांव ब्लॉक के माधवपुर गांव में खड़ंजा निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट



अम्बेडकरनगर। विकासखंड भियांव ग्राम पंचायत माधवपुर में खड़ंजा निर्माण कार्य पीले ईट से कराया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है की रात ही में  लगवा दिया गया  जिससे नागरिक ना देख पाए भ्रष्टाचार ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव किए हो लेकिन कैमरा कभी झूठ नहीं बोलता तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कैसे पीले एट और टुकड़ियों का प्रयोग किया गया यह खड़ंजा ढिघौटा बाजार ग्राम प्रधान माधवपुर इंद्रावती मदनसिह के घर से मुन्ना सिंह के घर तक लगभग 100 मीटर पीले ईट से  निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 


जिलाधिकारी भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई पर कार्रवाई करते जा रहे हैं लेकिन जो ग्राम प्रधान सचिव भ्रष्टाचार कर रहे हैं इस पर कैसे लगाम लगा पाएंगे यह चुनौती का विषय बना हुआ है या फिर ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव जिला अधिकारी को चुनौती दे रहे हैं कि हम भ्रष्टाचार करते रहेंगे आप कार्यवाही करते रहे।


जब से जिलाधिकारी अविनाश सिंह जिले की कमान संभाले हुए हैं, तब से विकास कार्य तेजी प्रगति पर चल रहा है लेकिन ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान जिला अधिकारी के मंसूबे पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं लेकिन अम्बेडकर नगर जिला अधिकारी ने मन बना लिया है की अम्बेडकर नगर भ्रष्टाचार मुक्त बनकर ही छोड़ेंगे। 


अब देखना या होगा कि ऐसे घटिया ईट से  खड़ंजे का निर्माण कराया जा रहा है । इसमें प्रधान सचिव के ऊपर क्या कार्रवाई होती है या फिर ऐसे घटिया निर्माण ग्राम प्रधान और सचिव करवाते रहेंगे।



Post a Comment

और नया पुराने