अम्बेडकरनगर। कमरे में भाजपा नेता का शव मिलने से हड़कंप मच गया, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामला आलापुर तहसील क्षेत्र के हंसवर थाना अंतर्गत मूसेपुर कला गांव का है।
जहां मोकलपुर पुरवे में शनिवार को रामकृपाल चौरसिया के घर बसखारी थाना क्षेत्र के भिदूण गांव निवासी भाजपा नेता मोतीलाल यादव (28 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामनयन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों की मानें तो मोतीलाल हंसवर थाना क्षेत्र के कटोखर चौक पर एक शादी सालगिरह में शिरकत करने के उपरांत रात्रि में लगभग 11:00 बजे रामकृपाल के घर पहुंचा था जिसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई रामकृपाल की पत्नी श्यामा देवी के मुताबिक मोतीलाल ने रात में 12 बजे गला कसकर जान दे दिया, जबकि मामले की सूचना पुलिस को सुबह लगभग 5:15 दी गई।वहीं मृतक के भाई सुंदर ने पुलिस टीम को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।

