अम्बेडकरनगर।जमीनी विवाद व भाई के उत्पीड़न से तंग आकर एक युवक ने बिजली के खंभे पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की । प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मनपुर थाना क्षेत्र के रामनगर नरसिंहपुर निवासी भीमसेन शुक्रवार को पूर्वाहन करीब 11:00 बजे बिजली के 33 हजार(हाई वोल्टेज) के खंभे पर चढ़ गया। और कूदकर जान देने की बात कहने लगा, इतना सुनने और देखने वालों के हाथ पांव फूल गए, लोग हतप्रभ रह गए। किसी की कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें।
सूचना पर मय फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी ने उसको किसी तरह न्याय का भरोसा दिलाते हुए खंभे से नीचे उतारा। भीमसेन ने बताया कि हम लोगों के बीच आपस में जमीनी विवाद है।जिनमें भीमसेन और लालमन दो भाई एक में रहते हैं,और राजमणि अलग रहता है।
भीमसेन का आरोप है कि जिस जमीन का मामला है उस जमीन का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है, उसके बावजूद उसके भाई राजमणि उसे बराबर प्रताड़ित किया करते हैं, और जबरन कब्जा करना चाहते है।एसडीएम सदर पवन जायसवाल ने शनिवार को अपने ऑफिस में मामले को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण हेतु तीनों भाइयों को अपने ऑफिस में बुलाया है।

