जुलूसे अमारी दहियावर का आयोजन 22 को

जुलूसे अमारी दहियावर का आयोजन 22 को



- सत्यम सिंह (9369424759)


अंबेडकरनगर। जिले के टांडा तहसील अंतर्गत दहियावर गांव में 5 रबीउल अव्वल का वार्षिक आयोजन जुलूसे अमारी अंजुमन अब्बासिया के नेतृत्व में 22 सिंतबर की सुबह छह बजे से शुरु होगा। इस जुलूसे अमारी का आयोजन दहियावर में साल 1955 से लगातार होता चला आ रहा है। 



सैयद नजमूल हसन ‘नज्जू’ 


दहियावार निवासी व युवा व्यवसाई (नेशनल गारमेन्ट्स अविरल होटल के सामने, एमएच मार्केट अकबरपुर) सैयद नजमूल हसन ‘नज्जू’ ने जुलूसे अमारी के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि इसमें जिला, बाह्य जिला और देश के विभिन्न कोनों से नामचीन लोग शिरकत करेंगे। जुलूसे अमारी दहियावर का नेतृत्व अंजुमन अब्बासिया करेगी। जुलूस का संचालन आरिफ अनवर अकबरपुरी व जाहिद दहियावर करेंगे।




मरहूम जहीर हुसैन के साहबजादे नजमूल हसन ‘नज्जू’ ने आगे जानकारी देते हुए रेनबोन्यूज को बताया कि मशहूर नौहाख्वान वसीम रिजवी मुम्बई, अंजुमन शाने हैदरी कुंन्दरकी मुरादाबाद, अंजुमन असगरिया ककरौली मुजफ्फरनगर, अंजुमन अकबरी जेपी नगर अमरोहा, अंजुमन दस्त - ए मासूमिया बढ़ागांव घोसी, अंजुमन पंजतनी जफराबाद जलालपुर, अंजुमन अब्बासिया दहियावर शामिल होगी। 




वहीं दौरान जुलूस मौलाना सैयद जमीर अब्बास जाफरी हौजा ए इल्मिया कुम ईरान, मौलाना डॉ सैययद कल्बे रूशैद रिजवी दिल्ली, मौलाना वसी हसन खान अयोध्या, मौलाना सैयद नदीम रजा जैदी फैजाबाद, मौलाना सैयद नूरुल हसन मछली गांव, जीशान आजमी निजामाबाद, मौलाना सैयद मोहम्मद कमर आब्दी दहियावर अलग अलग स्थानों पर तकरीर करेंगे। 


क्यों मनाई जाती है जुलूसे-अमारी


करबला मे नवासे रसूल इमाम हुसैन की शहादत बाद उनके परिवार वाले को कैद करके ऊट पर बैठाकर कूफा शहर से शामशहर जिसे सीरिया भी कहा जाता बेपर्दा फिराया गया था। उन्ही की याद मे ऊट पर कजावा बाधकर काले कपड़े की शबीह बनाई जाती है।

Post a Comment

और नया पुराने