केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीते सोमवार को हुई बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद एक्ट्रेस ईशा गुप्ता नए संसद भवन पहुचीं. जहां उन्होंने अपने इलेक्शन लड़ने को लेकर एक बड़ा बयान दिया.
बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों और वेब सीरीज ‘आश्रम 2’ में अपनी हॉटनेस का तड़का लगा चुकी एक्ट्रेस ईशा गुप्ता हाल ही में नए संसद भवन पहुंची थीं.
इस दौरान ईशा गुप्ता ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, "ये पीएम मोदी ने बहुत ही खूबसूरत काम है. जोकि हमारे देश के लिए एक बड़ा कदम है.”
ईशा ने ये भी कहा कि, ये बिल महिला में नया उत्साह भरेगा और उन्हें समान अधिकार भी देगा. ये हमारे देश के लिए एक बड़ा कदम है.."
वहीं इस दौरान जब एक्ट्रेस से ये पूछा गया कि क्यो वो चुनाव लड़ने वाली हैं तो एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा कि, “ बेशक, बेशक..हां मैं चुनाव जरूर लडूंगी..” अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि एक्ट्रेस कब और कहां से चुनाव लड़ती हैं.