- सत्यम सिंह(9369424759)
अम्बेडकरनगर। देव इंद्रावती पीजी कॉलेज कटेहरी में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन तृतीय वर्ष के छात्र रामबाबू ने चीन में आयोजित एशियन गेम्स में 35 किलोमीटर पैदल चाल में कांस्य पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है। रामबाबू की इस सफलता पर महाविद्यालय ने बधाई दी है।
सोनभद्र जनपद निवासी रामबाबू देव इंद्रवती पीजी कॉलेज में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई कर रहे हैं। तृतीय वर्ष के छात्र की इस सफलता पर महाविद्यालय प्रबंधक डॉ राना रणधीर सिंह सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बधाई दी है। कहा कि रामबाबू की इस सफलता से देश व प्रदेश का गौरव बढ़ा है।
