पीआरडी जवानों ने अपनी समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

पीआरडी जवानों ने अपनी समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन



- सत्यम सिंह (9369424759)

अम्बेडकरनगर। नवीन व्यवस्था के तहत पीआरडी जवानों की ड्यूटी ऑटोमेटिक /ऑनलाइन लगायी गयी है। प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) जवानों को उनके घरों से 40-100 किलोमीटर के दायरे में तैनात किया गया है।दूर तैनाती मिलने के कारण जवानों की कमाई का अधिकांश हिस्सा महज आने-जाने में खर्च हो जाता है। साथ ही, कार्यस्थल पर समय से पहुंचने पर भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अपनी इन्हीं समस्याओं को लेकर पीआरडी जवानों ने बुधवार को विकास भवन पर एकत्र होकर मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल को सौंपा। 




पीआरडी जवान सूर्यनाथ, जगदीश प्रसाद, महेंद्र कुमार, प्रतिमा कुमारी, सुरेखा वर्मा, राजाराम चौहान, प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार आदि ने विकास भवन स्थित कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।जवानों ने सीडीओ को संबोधित ज्ञापन के जरिए अपनी समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। उन्होंने कहा है कि हम सभी की वर्तमान तैनाती निरस्त कर ब्लॉक मुख्यालय पर ड्यूटी लगाई जाए। दूर तैनाती होने के कारण उन्हें मानसिक रुप से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही, परिवार के लालन-पालन में भी कई चुनौतियां रहती हैं। 




पीआरडी जवानों ने यह भी बताया कि दो वर्षों से मानदेय का भुगतान न होने से किसी के भी पास किराए तक के पैसे नहीं हैं। सभी जवान लंबे समय से  ईमानदारी से काम करते चले आ रहे हैं। परिवार के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इस दौरान पीआरडी जवानों के चेहरों पर मायूसी देखने को मिली।

Post a Comment

أحدث أقدم