सभासद और पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप

सभासद और पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप



अम्बेडकरनगर। अकबरपुर जिला मुख्यालय के टांडा रोड पर स्थित कांशीराम आवास कालोनी में बुधवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। बताया जाता है कि नगर पालिका वार्ड नंबर 9 के सभासद और डायल 112 पुलिसकर्मियों ने कांशीराम आवास कालोनी में पंहुचकर वहां रहने वाले लोगो से कागज मांगने लगे तथा आवास खाली करने के लिए कहने लगे, जिसके बाद कालोनी में रहने वाले लोगो ने हंगामा कर दिया।


अकबरपुर जिला मुख्यालय के टांडा रोड पर कांशीराम आवास कलोनी स्थित है, यंहा देर रात वार्ड नंबर 9 के सभासद एवं भाजपा के कार्यालय प्रभारी अतुल वर्मा डायल 112 के सिपाहियों के साथ पंहुचे और वहां रहने वाले लोगो से आवास का डॉक्यूमेंट मांगने लगे और आवास खाली करने को कहने लगे। इस दौरान पैसे की डिमांड भी लोगों से की गई, जिससे नाराज लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। लोगो के गुस्से और हंगामे को देखते हुए सभासद अतुल वर्मा वहां से भाग खड़े हुए। जबकि डायल 112 के पुलिसकर्मियों को लोगो ने घेर लिया।करीब तीन घन्टे चले हंगामे के बाद पुलिसकर्मी लोगों से बचकर निकले।


कॉलोनीवासियों का कहना है कि सभासद और पुलिस उन लोगो से पैसा मांग रही थी। वहीं हंगामा देख सभासद मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिसकर्मियों को लोगो ने घेर लिया।

Post a Comment

और नया पुराने