नवागत एसडीएम ने संभाला कार्यभार

नवागत एसडीएम ने संभाला कार्यभार



अम्बेडकरनगर। नवागत उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह ने बुधवार को जलालपुर तहसील पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। जलालपुर तहसील का चार्ज संभालने के बाद एसडीएम ने तहसील परिसर का गहन निरीक्षण किया।यहां पर तैनात रहे एसडीएम सुनील कुमार का तबादला गैर जनपद हो गया था।


नवागत उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी।अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं को सुनना और उसका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराना हमारी जिम्मेदारी है। शासन की योजनाएं पारदर्शी तरीके से पात्रों तक पहुंचे। पीड़ितों को न्याय मिले, कार्य के प्रति अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भ्रष्टाचार पर रोक लगे और फरियादियों की समस्याएं सुनी जाए। इस पर उनका विशेष जोर होगा।


एसडीएम ने कहा कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। जनता अपनी समस्या को लेकर कभी भी दफ्तर में मिल सकती है। काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक सवाल के जबाब में बताया कि शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना पहला कर्तव्य होगा। आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण कराना व त्वरित न्याय पर ध्यान दिया जाएगा। बहुत जल्द परिवर्तन नजर आने लगेगा।

Post a Comment

और नया पुराने