- सत्यम सिंह (9369424759)
अम्बेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र के झझवां गांव में लगभग 20 दिन पूर्व हुए डबल मर्डर के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सलमान को पकड़ने के लिए थाने की पुलिस समेत एसओजी टीम खाक छान रही है। पुलिस विभाग आरोपी को पकड़ने में अभी तक नाकामयाब साबित हुई है। पुलिस अब आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की तैयारी में जुट गयी है।
हंसवर थाना क्षेत्र के नोनारा निवासीगण सलमान पुत्र शाहिद ने अपने साथी आसिम (20) पुत्र शमसुलहक के साथ बीते 19 सितंबर की रात्रि को मोहम्मद हेलाल पुत्र जहीर के घर में घुसकर अंधाधुंध चाकू से हमला बोल दिया था।
हल्ला गुहार पर मौके पर पहुंचे लोगों ने आसिम को दबोचकर रस्सी से बांध कर बेरहमी से पीट दिया था। दोनों तरफ के हमले में घायल जहीर पुत्र गुलाम हुसैन व हमलावर आसिम की अस्पताल में मौत हो गयी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल हेलाल, पत्नी तहजीब फातिमा और पुत्री का इलाज आज भी जारी है।
मामले में घायल हेलाल के प्रार्थना पत्र सलमान व आसिम के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले में पुलिस ने प्रकाश में आये एक आरोपी शकलैन निवासी नोनारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुख्य आरोपी सलमान व उसका एक अन्य साथी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आईजी अयोध्या के आदेश के बावजूद पुलिस तथा उनका खुफिया तंत्र व आधुनिक ट्रेकिंग सिस्टम भी फेल हो गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सरोज ने बताया कि न्यायालय में धारा 82 की कार्रवाई के लिए आवेदन किया गया है।
जल्द ही फरार आरोपियों के घर बुलडोजर चलाया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हीरापुर बाजार में सरेराह छात्रा का दुपट्टा खींचने से मौत के मामले में हंसवर पुलिस एक अन्य आरोपी मन्नू को भी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
