4 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में अकबरपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी

4 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में अकबरपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी



अंबेडकरनगर। 4 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें अकबरपुर कोतवाली के मीरपुर भट्ठे के पास हुई मुठभेड़ में आरोपी असगर अली को गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के पास तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। 


दुष्कर्म आरोपी ने पुलिस टीम पर की फायरिंग एसपी अजीत कुमार सिंन्हा ने बताया कि 4 दिसम्बर को सूचना मिली कि थाना अकबरपुर के ग्राम अधियरवा में घर के सामने खंडहर में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। सूचना के बाद मामले में पुलिस ने आरोपी असगर अली के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। 


एसपी अजीत कुमार सिंन्हा ने बताया कि बीते सोमवार देर रात मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपी असगर अली मीरपुर के पास मौजूद है। वह कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन वह भागने लगा। 


पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई, तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति मीरपुर भट्ठा के पास जाकर जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में आरोपी असगर अली के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इलाज के लिए भर्ती कराया है।


Post a Comment

और नया पुराने