Ambedkar Nagar : महिला से अभद्रता और पिटाई करने में दो सिपाही लाइन हाजिर

Ambedkar Nagar : महिला से अभद्रता और पिटाई करने में दो सिपाही लाइन हाजिर



अंबेडकरनगर। घर में घुसककर महिला व उसकी पुत्रियों से अभद्रता करने तथा पिटाई करने के आरोप में दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 


मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर भुआ गांव का है। गांव की एक महिला ने अधिकारियों से की शिकायत में बताया कि बीते दिनों जलालपुर कोतवाली के दो सिपाही संतोष व सूरज देर शाम घर में घुस गए और मारपीट की। घर आए दो रिश्तेदारों को भी पकड़ ले गए। अनावश्यक ढंग से पैसे की मांग की गई। पुलिस प्रशासन ने प्रथम दृष्टया सिपाहियों को दोषी पाते हुए लाइन हाजिर कर दिया। 


अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि सिपाहियों को लाइन हाजिर कर विस्तृत जांच सीओ जलालपुर को दी गई है। 

Post a Comment

और नया पुराने