आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल राख

आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल राख




अम्बेडकरनगर। दो गांवों में खेतों में लगी आग से 10 बीघा से अधिक गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आलापुर तहसील और थाना जहांगीरगंज के गोवर्धनपुर और नीलकंठ सराय में मंगलवार को गेहूं कटाई के लिए कंबाइन मशीन चल रही थी। 


बताया जाता है कि तेज हवाओं के बीच मशीन से निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया और देखते ही देखते खेतों में फैल गई इससे राधा का  एक बीघा, बैजनाथ यादव का 2 बीघा रामसेवक पाल का दो बीघा राकेश का 10 बिस्वा व प्रेम कुमार का दो बीघा तथा बगल के गांव नीलकंठ सराय निवासी भवन राज का ढाई बीघा व चतुराई के खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। 


ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए दवा छिड़काव मशीन सहित अन्य संसाधनों का उपयोग कर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

Post a Comment

أحدث أقدم