अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर छांव का प्रबंध नहीं,धूप में गश खाकर गिर रहे यात्री

अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर छांव का प्रबंध नहीं,धूप में गश खाकर गिर रहे यात्री

अकबरपुर रेलवे स्टेशन : खर्च करोड़ों लेकिन यात्री सुविधा का अभाव 





    रिपोर्ट - सत्यम सिंह गर्गवंशी


अम्बेडकरनगर। अकबरपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन, प्लेटफार्म व ट्रैक के दोहरीकरण पर 250 करोड़ रुपये से अधिक खर्च के बाद भी आवश्यक यात्री सुविधाएं मुहैया नहीं हो सकी हैं। नवनिर्मित प्लेटफार्म संख्या एक पर यात्रियों के लिए छांव की व्यवस्था भी  नही है। पेयजल यानी पीने का पानी का संकट भी बरकरार है। सूत्र बताते हैं कि प्लेटफार्म पर एक बड़े टिन शेड समेत 12 छोटे शेड का निर्माण होना था, लेकिन कार्यदायी संस्था ने बड़े टिन शेड के साथ चार छोटे टिन शेड ही बनाया है। गर्मी के मौसम में टिन शेड की कमी से यात्री चिलचिलाती धूप में चक्कर खाकर गिरने लगे हैं। 



बीते दिवस  स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ थी। यात्रीगण गर्मी से बेहाल थ ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर खुले आसमान में तपती एक यात्री धूप में खडा हो गया। थोड़ी ही देर बाद वह गश (चक्कर) खाकर गिर पडा। यात्रियों ने उन्हें उठाया। फुटओवर ब्रिज के नीचे छांव में बैठाया। एक यात्री ने अपनी बोतल के पानी से उनकी प्यास बुझाया। 



कई यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर छांव तो दूर पीने के पानी तक की व्यवस्था प्लेटफार्म पर नहीं है। प्लेटफार्म नंबर दो पर करीब दो माह से पानी नहीं आ रहा है। स्टेशन अधीक्षक से कई बार यात्रियों द्वारा शिकायत की गई, फिर भी इस समस्या का कोई हल नहीं निकल सका। रेलवे स्टेशन पर हर दिन इस कष्ट से यात्रियों को गुजरना पड़ रहा है।



बताया गया है कि अकबरपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक द्वारा स्टेशन पर टिन शेड के निर्माण के साथ ही प्लेटफार्म नंबर दो पर पानी नहीं आने की जानकारी लिखित रूप से उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। सभी सुविधाओं को जल्द बहाल करा दिया जाएगा।



इस तरह के  वक्तव्य मीडिया में स्टेशन के जिम्मेदारों दी जाती रहती है, लेकिन कोई भी काम धरातल पर नही देखा जाता है।

Post a Comment

और नया पुराने