उपचुनाव में बिना कागजात के ले जाए जा रहे साढ़े नौ लाख रुपये जब्त, जांच में जुटी आयकर विभाग की टीम

उपचुनाव में बिना कागजात के ले जाए जा रहे साढ़े नौ लाख रुपये जब्त, जांच में जुटी आयकर विभाग की टीम




अंबेडकरनगर :  विधानसभा उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से गठित उड़नदस्ता टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक संदिग्ध कार से बिना दस्तावेजों के ले जाए जा रहे साढ़े नौ लाख रुपये जब्त कर लिए हैं। इस जब्ती के बाद अब आयकर विभाग मामले की गहन जांच में जुट गया है, जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।


उड़नदस्ता टीम के प्रभारी श्रीनिवास और दरोगा सुदामा यादव ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर भीटी के चनहा चौराहे के पास एक कार को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान कार में बैठे अयोध्या जनपद के इनायत नगर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी अमित कुमार प्रजापति के पास से नौ लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए। हालांकि, इतनी बड़ी रकम से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए जा सके।


इस पर टीम ने नियमों के तहत पूरी रकम जब्त कर ली और आयकर विभाग को सूचित कर दिया। अब आयकर विभाग की टीम आगे की जांच करेगी और तय करेगी कि यह धनराशि वैध है या किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों में प्रयुक्त की जा रही थी। 


कटेहरी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर संवेदनशीलता बढ़ी हुई है और प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए उड़नदस्ता टीमें गठित की हैं। इसका उद्देश्य अवैध धन, चुनावी प्रलोभनों और अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है, ताकि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। 


Post a Comment

और नया पुराने