दाउदपुर के ग्रामीणों को पाइपलाइन से पानी के इंतजार में करना होगा और सब्र, धीमी गति से चल रहा ओवरहेड टैंक का निर्माण

दाउदपुर के ग्रामीणों को पाइपलाइन से पानी के इंतजार में करना होगा और सब्र, धीमी गति से चल रहा ओवरहेड टैंक का निर्माण




अंबेडकरनगर : जलालपुर तहसील के ग्राम सभा दाउदपुर के लगभग 2200 ग्रामीणों को पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की सुविधा प्राप्त करने के लिए अब भी इंतजार करना होगा। कार्यदायी संस्था विंध्या टेली लिंक्स लिमिटेड की धीमी प्रगति के कारण अब तक केवल ओवरहेड टैंक का निर्माण ही आधा-अधूरा पूरा हो पाया है, जबकि पाइपलाइन बिछाने और कनेक्शन प्रदान करने की प्रक्रिया में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।


ग्राम सभा दाउदपुर के ग्रामीणों की उम्मीदें उस समय जगी थीं जब करीब 231.29 लाख रुपये की लागत से ओवरहेड टैंक और पाइपलाइन के माध्यम से पानी आपूर्ति का वादा किया गया था। इसके लिए दो साल पहले टंकी का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन धीमी गति से काम होने के कारण अब तक न तो टंकी का निर्माण पूरा हुआ है, न ही पाइपलाइन बिछाने का कार्य आरंभ हो सका है। 


गांव के निवासी संग्राम सोनी, सुजीत कुमार, राधेश्याम, हरिवंश, पप्पू, वीरेंद्र, जगदीश, और ग्राम प्रधान राकेश ने बताया कि यदि कार्य में तेजी दिखाई गई होती तो अब तक ग्रामीणों को शुद्ध पानी मिलना शुरू हो गया होता। उन्होंने बताया कि कार्य की धीमी प्रगति के कारण उनकी उम्मीदें निराशा में बदल रही हैं, और अब उनके धैर्य का बांध टूटता दिख रहा है। 


ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस परियोजना में हस्तक्षेप करने की अपील की है ताकि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके। ग्राम प्रधान राकेश ने कहा कि प्रशासन के दखल के बिना कार्य की रफ्तार में कोई सुधार नहीं हो सकता। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन जल्द इस मामले पर ध्यान देगा और ग्रामीणों को शुद्ध पानी के इंतजार से राहत दिलाएगा। 


इस मामले में जूनियर इंजीनियर अमित यादव ने बताया कि टंकी का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और बाकी कार्यों को भी तेजी से करवाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पाइपलाइन बिछाने और पानी के कनेक्शन का काम जल्द शुरू होगा, ताकि ग्रामीणों को शीघ्र शुद्ध जल मिल सके।


वहीं, दाउदपुर के ग्रामीणों के लिए अब देखना यह है कि उनकी यह प्रतीक्षा कब खत्म होगी और क्या प्रशासन उनके अनुरोधों पर त्वरित कार्रवाई कर पाइपलाइन से जलापूर्ति सुनिश्चित करेगा।

Post a Comment

और नया पुराने