अंबेडकरनगर: जिले में बुधवार को दीपावली का उल्लास हर ओर बिखरा नजर आया। घरों से लेकर प्रतिष्ठानों तक को रंगबिरंगी रोशनी की झालरों से सजाया गया, और मिट्टी के दीपकों से वातावरण को पावन कर दिया गया। शाम होते ही शहर से गांव तक आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बुधवार की सुबह से ही दीपावली की खुशियों का माहौल पूरे जिले में दिखाई देने लगा। जैसे-जैसे शाम हुई, त्यौहार का उत्साह चरम पर पहुंच गया। युवतियों और महिलाओं ने घरों के सामने रंगोली बनाकर और मां लक्ष्मी व भगवान गणेश के स्वागत के लिए विधिवत सफाई कर दीपावली का स्वागत किया।
जिला मुख्यालय से लेकर आस-पास की अन्य बाजारें भी रंगीन रोशनी से जगमगा उठीं। अकबरपुर के शहजादपुर बाजार की साज-सज्जा ने विशेष आकर्षण बटोरा, जबकि मीरानपुर, बस स्टेशन क्षेत्र, नई सड़क, शिवबाबा, रगड़गंज और मालीपुर रोड समेत जलालपुर, टांडा, बसखारी, हजपुरा, जहांगीरगंज, राजेसुल्तानपुर, महरुआ, भीटी, और कटेहरी सहित जिले के अन्य स्थानों पर भी दीपावली की जगमगाहट का जादू नजर आया।
छोटी दीपावली की शाम को शुरू हुई आतिशबाजी देर रात तक जारी रही। जलालपुर के बाजार में आतिशबाजी का मजा ले रहे कुछ युवाओं ने बताया कि इस बार बाजार में नए तरह के पटाखों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिनमें खासतौर से ड्रोन बम और अन्य रोमांचक आतिशबाजियां शामिल रहीं।
वहीं कुछ ने बताया कि उन्होंने अनार और अन्य फुलझड़ियों का लुत्फ उठाया और रंगीन आतिशबाजी के नजारे से शहर की रौनक को चार चांद लगाए। अकबरपुर के विभिन्न हिस्सों में परिवारों ने रंग-बिरंगी आतिशबाजी की और बच्चों ने भी अपनी पसंदीदा फुलझड़ी और अनार जलाए। सभी ने कहा कि बृहस्पतिवार को भी दीवाली के मुख्य दिन पर आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन करेंगे।
इस उत्सव के माहौल में जिले का हर कोना रोशनी से सराबोर दिखा, और रात तक दीपावली की यह पूर्व संध्या एक अनोखे उमंग और खुशियों का संदेश लेकर आई।