जिलाधिकारी के कोशिशों के बावजूद गोशालाओं में दम तोड़ रहें हैं गोवंश

जिलाधिकारी के कोशिशों के बावजूद गोशालाओं में दम तोड़ रहें हैं गोवंश


अम्बेडकरनगर।
जिलाधिकारी के द्वारा गौशालाओं का निरीक्षण कर गोवंशो के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं परंतु विभागीय कर्मचारी भी जिलाधिकारी के द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। जिला अधिकारी के निरीक्षण में लोगों को यह मालूम हो जाता है कि साहब का दौरा होने वाला है इसलिए सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कर दी जाती हैं और साहब के जाने के पश्चात वहां पर ऑल इज वेल दिखाई पड़ता है।  फिर भी जिला अधिकारी की पैनी नजर से कुछ कमियां सामने आ जाते हैं जिस पर साहब द्वारा कार्यवाही भी की जाती है। परंतु साहब के निरीक्षण करने के पश्चात कर्मचारी और अधिकारी राहत की सांस लेकर फिर स्थिति जस की तस हो जाती है।

जबकि इसकी हकीकत गौशाला बनाने की योजना के कितने विपरीत है, इसका एक दृश्य आपको अंबेडकर नगर जनपद के अकबरपुर विकासखंड की कान्हा गौशाला सैदपुरभितरी में दिखाई देगा. जहां आए दिन गोवंश बेबसी की मौत मर जाते हैं और उनको वहीं, गौशाला में ही जेसीबी मशीन ने गड्ढा खोदकर वहीं इन्हें दफना दिया जाता है. गोला गौशालाओं की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है बीमारी और भूख से गोवंश उसी गौशाला में दम तोड़ देते है जो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। -दिलीप कुमार भाष्कर 

Post a Comment

और नया पुराने