अम्बेडकरनगर में 3 मार्च के होगा मतदान, सभी तैयारियां पूरी

अम्बेडकरनगर में 3 मार्च के होगा मतदान, सभी तैयारियां पूरी


अम्बेडकरनगर।
जिले में छठवें चरण में 3 मार्च को सभी 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और निर्विध्न कराने की तैयारी जिला प्रशासन पूरा कर चुका है। कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए बूथों पर सुरक्षा की माकूल व्यवस्था भी रहेगी। इसके साथ डीएम, एसपी और ऑब्जर्वर भी निगाह रखेंगे।

विधानसभा चुनाव के दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की कड़ी निगरानी होगी। 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से वीडियोग्राफी कराई जाएगी। जिले में कुल 1,038 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग कराई जाने की व्यवस्था की जा रही है। मतदेय स्थलों पर विद्युत पावर सप्लाई, विद्युत आपूर्ति के विकल्प के रूप में जनरेटर की उपलब्धता रहेगी। साथ ही मोबाइल इंटरनेट और नेटवर्क की उपलब्धता बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। वेब कास्टिंग के लिए जनसेवा केंद्र के ऑपरेटरों की मदद ली जाएगी।

5 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2,075 बूथ हैं। इनमें से करीब एक तिहाई बूथों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जाएगी। यहां पर मतदान के दिन, मतदान शुरू होने से लेकर मतदान समाप्ति तक वेब कास्टिंग कराई जाएगी। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए क्रिटिकल व वनरेबल क्षेत्र के सभी मतदान स्थलों और 50 प्रतिशत से भी अधिक मतदान केंद्र की लाइव मॉनिटरिंग के लिए वेब कास्टिंग कराई जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने