धर्मेंद्र की वजह से मीना कुमारी की हो गयी थी शादीशुदा ज़िन्दगी बर्बाद

धर्मेंद्र की वजह से मीना कुमारी की हो गयी थी शादीशुदा ज़िन्दगी बर्बाद


बॉलीवुड की दुनिया
कमाल की दुनिया है, निजी जीवन में चाहे कुछ भी गुज़र रहा हो मगर अभिनेता जब किरदारा में होता है तो सब कुछ भूल जाता है। राज कपूर साहब शायद इसीलिए शायद इसे सर्कस की संज्ञा देते थे। ना सिर्फ एक्टर बल्कि ऐसी कई अभिनेत्रियां भी फिल्मों में आई जिन्होंने अपने हुनर से इंडस्ट्री में वो नाम कमाया जिसे सदियों तक कोई नहीं मिटा पाया। ऐसी ही एक अभिनेत्री थी मीना कुमारी जिसे आप ट्रेजडी क्वीन के नाम से भी जानते हो। आज हम मीना कुमारी के जीवन से जुड़ी उस कड़वी हकीकत को कुरेदने की कोशिश करेंगे जहां सिर्फ एक्ट्रेस के ज़ख्म दिखाई देंगे। सीधे सच्चे और ईमानदार जख्म।

महजबीं बानो से मीना कुमारी बन कर अपने अभिनय का परचम लहराने वाली इस अभिनेत्री की पैदाइश 1 अगस्त 1933 को मुम्बई के एक बेहद गरीब परिवार में हुई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए महजबीं के सात साल के छोटे से कंधे घर का बोझ उठाने के लिए तैयार थे। जन्म के बाद से ही महजबीं को खुशियां नसीब नहीं हुई, माता-पिता इतने गरीब थे कि एक्ट्रेस के जन्म के वक्त उनके पास डॉक्टर को पैसे देने तक के पैसे नहीं थे। गरीबी से त्रस्त पिता अली बख्श और मां इकबाल बेगम ने महजबीं को अनाथालय छोड़ने का फैसला भी ले लिया। मगर इसके बाद पिता का दिल पसीज गया और वे महजबीं को वापस लाने चल दिये। 

मीना कुमारी की रुचि पढ़ाई में भी थी, वे चाहती थी कि वे खूब पढ़े। हालांकि परिवार की आर्थिक स्थिति ने उन्हें। इसकी इजाजत नहीं दी और महज 7 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया बाद में मीना ही घर की मुखिया बन पूरा खर्च उठाने लगी। महज़ 19 साल की उम्र में मीना कुमारी ने शादी भी कर ली थी। 1954 में एक फ़िल्म के सेट पर कमाल अमरोही से मीना कुमारी की आंखे चार हुई और दोनों एक दूसरे के इश्क में गिरफ्तार हो गए। जल्द ही मीना कुमारी और कमाल अमरोही ने निकाह कर लिया। बता दें कमाल अमरोही वे ही व्यक्ति हैं जिन्होंने मीना कुमारी की सदाबहार फ़िल्म पाकीजा का निर्देशन किया था। कमाल और मीना का वैवाहिक जीवन काफी उलझन भरा रहा। एक बार तो कमाल मीना कुमारी को तलाक तक दे चुके थे। 

दरअसल किसी बात को ले कर दोनों पति पत्नियों में काफी कहा सुनी हो गई। गुस्से में कमाल अमरोही को कुछ सूझ नहीं रहा था और उन्होंने अभिनेत्री से अलग होने का मन बना लिया था। कमाल ने वहीं मीना कुमारी को तलाक तलाक तलाक कहा और रिश्ता वहीं खत्म हो गया। हालांकि जल्द ही कमाल को अपनी गलती का एहसास हो गया, और वे फिर से एक्ट्रेस को अपनाने के लिए राजी हो गए। मगर इसके लिए एक्ट्रेस को हलाला के दर्द से गुजरना पड़ा।

हलाला यानी पति से तलाक के बाद उसी से शादी करना हो तो उससे पहले किसी गैर मर्द से महिला को शादी करनी होती है। गैर मर्द से शादी के बाद उसे उससे तलाक लेना पड़ता है और फिर जा कर महिला अपने पति से फिर से शादी कर पाती है। मीना को हलाला देने के लिए कमाल ने अपनी दोस्त जीनत अमान के पिता  अमान उल्लाह खान से मीना कुमारी की शादी करवा दी। बाद में मीना कुमारी ने अमान को तलाक दे दिया और फिर उन्होंने अमान से शादी कर ली। हालांकि यह प्रक्रिया लिखने में जितनी आसान है इस प्रक्रिया को असल में सहना उतना ही मुश्किल यही वजह है कि अभिनेत्री इसके बाद बुरी तरह टूट गयी थी। 

इस गम से उभरने के लिए उन्होंने शराब का सेवन शुरू कर दिया। कहते हैं एक समय पर वे इतनी शराब पीने लगी कि वे सब कुछ भूल जाती थी। ज़्यादा पीना ही उनके खत्म होने के कारण भी बना और महज़ 39 साल की उम्र में वे इस दुनिया को अलविदा कह कर हमेशा हमेशा के लिए चली गई।कहा जाता है कि जब मीना कुमारी का कमाल स्व रिश्ता टूटा तो वे धर्मेंद्र के करीब आने लगी। उस समय मीना कुमारी और धर्मेंद्र के अफेयर की खूब चर्चा होती थी। दोनों की एक तस्वीर ने भी उस समय काफी बवाल मचाया था। इस तस्वीर में धर्मेद्र जहां शर्टलेस नजर आए थे, वहीं उनके पास में मीना कुमारी हाथ में तकिया लेकर खड़ी दिखाई दी थी।  इस तस्वीर के सामने आने के बाद मीना और कमाल के रिश्ते और बिगड़ गए थे।

Post a Comment

أحدث أقدم