दर्दनाक: अंबेडकरनगर में सड़क हादसे में गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर अध्यापिका की मौत

दर्दनाक: अंबेडकरनगर में सड़क हादसे में गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर अध्यापिका की मौत



- सत्यम सिंह


अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित मिझौडा  तिवारीपुर मार्ग पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिझौडा के पास विद्यालय से पढ़ा कर वापस अपने घर जा रही अध्यापिका की गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जब कि अध्यापिका को बैठा कर ले जा रहे बाइक चालक   प्रधानाध्यापक बाल बाल गया है। दुर्घटना के उपरांत गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर ड्राइवर मिल गेट के अंदर से होते हुए फरार हो गया । आनन-फानन में लोग घायल को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


समाचार के अनुसार, मृतका आराधना वर्मा निवासी कसेरुआ लंगड़ का पूरा थाना कोतवाली अकबरपुर विकासखंड कटेहरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राशल पारा मे सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत थी और अकबरपुर में निवास करती थी । वह विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज यादव के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने घर के लिए जा रही थी कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिझौडा के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर जा गिरी जिससे अध्यापिका ट्रैक्टर के नीचे आ गई और बाइक चालक दूसरी साइड में गिरने से बाल बाल बच गया। ट्रैक्टर के नीचे आने से अध्यापिका की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Post a Comment

أحدث أقدم