अम्बेडकरनगर : 23 मार्च से हरियाणा में होने वाले सीनियर नेट बाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे जिले के तीन खिलाड़ी

अम्बेडकरनगर : 23 मार्च से हरियाणा में होने वाले सीनियर नेट बाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे जिले के तीन खिलाड़ी


अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज समाचार सेवा)।
सीनियर नेटबाल राष्ट्रीय कैम्प में अम्बेडकरनगर से 3 खिलाड़ियों के चयन से जिले का नाम रोशन हुआ है। जिले से 4 खिलाड़ियों प्रियांशु वर्मा, श्रद्धा वर्मा, नैन्सी पटेल व आयुष ने आयोजित कैंप में भाग लिया था, लेकिन चयन टीम ने 3 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया। जबकि 1 खिलाड़ी को बाहर होना पड़ा। मलकपुर स्पोर्ट स्टेडियम गौतमबुद्ध नगर नोयडा में 8 दिवसीय कैंप के उपरांत खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पूरी हुई। राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 23 मार्च से हरियाणा में होगा। ये 3 खिलाड़ी यूपी टीम से खेलेंगे।

सचिव मृत्युंजय सिंह ने बताया कि कैम्प के उपरांत सीनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता हरियाणा के लिए उत्तर प्रदेश टीम में अंबेडकरनगर के 3 खिलाडी प्रियांशु वर्मा, श्रद्धा वर्मा, नैन्सी पटेल चयनित हुए। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों यूपी टीम में चयन होना जनपद के लिए गर्व की बात है। सचिव ने बताया कि 24 मार्च से हरियाणा में आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में ये 3 खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की तरफ से हिस्सा लेंगे।

जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि तीनों खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है। इस दौरान क्रीड़ा अधिकारी ने प्रतियोगिता से सम्बंधित सभी जानकारी खिलाड़ियों को दी। आशुतोष अग्निहोत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहाकि जिले में बच्चों का खेल के प्रति रुझान बढ़ रहा है, जोकि आने वाले दिनों के लिए शुभ संकेत है।

Post a Comment

أحدث أقدم