बीडीओ भीटी की तत्परता से अढ़नपुर गांव में बदली गई टूटी पटिया

बीडीओ भीटी की तत्परता से अढ़नपुर गांव में बदली गई टूटी पटिया


गांव वासियों की आवागमन की समस्या हुई दूर

गांव के विकास एवं समस्याओं के निराकरण के लिए मैं हमेशा तत्पर: हरिनारायण

-संजय मौर्या

अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड भीटी क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अढ़नपुर के मुख्य मजरे में जल निकासी के लिए निर्मित नाली के ऊपर रखी हुई पटिया के टूटे होने की शिकायत मिलने पर बीडीओ द्वारा तत्काल नई पटिया निर्माण कराकर नाली को ढकने का निर्देश दिया गया। परिणाम यह रहा कि उक्त निर्देश के अनुपालन में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने तत्परता दिखाई और क्षतिग्रस्त आधा दर्जन पुरानी पटिया के स्थान पर नई पटिया रखवा दिया। बीडीओ के निर्देश पर ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा तत्परता से कराया गया यह कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है और इससे ग्राम वासियों में प्रसन्नता व्याप्त है।


विवरण अनुसार ब्लाक भीटी के गांव अढ़नपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के निकट गांव की आबादी के बीच से पानी की निकासी हेतु 4-5 साल पहले निर्मित नाली के ऊपर पटिया रखवाई गई थी, जो कालान्तर में पैदल व वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त हो गई। पूर्व के ग्राम प्रधान व सचिव ने इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया था, जिससे क्षतिग्रस्त पटिया बदली नहीं जा सकी। इससे गांव वासी अनेकानेक दुश्वारियां झेल रहे थे। इस समस्या के समाधान के लिए गांव वासियों ने शिकायत किया, जिसे संज्ञान लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी भीटी हरिनारायण ने 5 मार्च 2022 को अढ़नपुर गांव पहुँचकर मौका मुआयना किया, जिसमें कुछ पटिया टूटी पाई गई। 

बीडीओ ने नई पटिया रखवाने के लिए ग्राम प्रधान माधुरी कन्नौजिया व सचिव उमाशंकर सिंह को निर्देशित किया। बीडीओ भीटी ने बुधवार 9 मार्च 2022 को अढ़नपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्हें नाली पर नई आरसीसी पटिया रखी हुई मिली। इसे देख बीडीओ ने ग्राम प्रधान और सचिव की प्रशंसा किया। 

अढ़नपुर गांव के लोग बीडीओ की कार्यशैली विशेषतौर पर उनकी तत्परता, कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। गांव में पहुंचे बीडीओ हरिनारायण ने उपस्थित गांव वासियों से कहा कि गांव के विकास एवं अन्य समस्या सम्बन्धी कोई भी बात हो निःसंकोच मुझ तक पहुंचाई जाये। मेरे स्तर पर असफलता मिलने पर आप उच्चाधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं। मैं जब तक इस ब्लाक में बीडीओ पद पर हूँ, किसी भी ग्राम वासी को समस्याओं से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। इस समय भीटी ब्लाक के अढ़नपुर गांव वासी बीडीओ हरिनारायण की ही चर्चा कर रहे हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم