अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज समाचार सेवा)। शहर क्षेत्र में करीब डेढ़ हजार ई-रिक्शा में करीब दो सैकड़ा बिना पंजीयन के ही फर्राटा भर रहे हैं। हालत यह है कि पार्किंग स्थल न होने से बिना स्टैंड के ही सार्वजनिक जगहों पर ई-रिक्शा का रेला रहता है जबकि इस समय अतिक्रमण अभियान न चलने से सड़कों की पटरियों पर आक्रमण के कारण जाम की समस्या हैं तो हर तरफ ई-रिक्शा चालकों के सड़क पर ही कब्जा जमाने से ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या बवाल-ए-जान बनी हुई है।
जिले में ई- रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के दौड़ रहे हैं। इन पर ओवरलोडिंग होने के बाद भी जिम्मेदार बेेखबर हैं। यातायात में इनसे जाम की भी समस्या बढ़ गई है। बिना लाइसेंस ई- रिक्शों के नाबालिग चालक सड़कों पर यमदूत बन कर वाहनों को दौड़ा रहे है। सार्वजनिक जगहों पर गाड़ियां खड़ी कर सवारियां भर रहे हैं। जिससे जाम की स्थिति भी विकराल होती जा रही है।
इससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। ई-रिक्शा विक्रेता भी बिना पंजीकरण के कारोबार कर रहे है। इसके बाबत संवाददाता द्वारा ए आर टी ओ बी डी मिश्रा से दूरभाष पर जानकारी प्राप्त करना चाहा तो साहबान का फोन रिसीव नहीं हुआ।