पुलिस पीएसी के साथ अर्धसैनिक बल संभालेंगे बूथों की सुरक्षा की जिम्मेदारी

पुलिस पीएसी के साथ अर्धसैनिक बल संभालेंगे बूथों की सुरक्षा की जिम्मेदारी


अम्बेडकरनगर।
जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बूथों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए बूथों पर पुलिस, पीएसी, होमगार्ड के अलावा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। वहीं संवेदनशील बूथों और अतिसंवेदनशील बूथों के लिए प्रशासन ने खास रणनीति अपनाई है। इसके अलावा मोबाइल टीमों को अलर्ट किया गया है।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से और पूरे चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पूरे जिले को 38 जोन और 155 सेक्टर में बांटा गया है। इसके साथ दूसरे जिलों से जुड़ने वाली सीमाओं को 24 बैरियर लगाकर सील किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 77 कंपनी अर्धसैनिक बल, 4,400 पुलिसकर्मी, 4,800 होमगार्ड के जवान लगाए गए हैं। साथ ही 94 क्लस्टर में मोबाइल टीम भ्रमण करेगी तो 151 मोबाइल टीमें, पीआरबी की 51 टीम और थानाध्यक्ष व बीट के सिपाही नियमित निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यालय से अधिक दूरी वाले 94 केंद्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए बुलंदशहर, संभल, कानपुर देहात, शामली, चित्रकूट, मुरादाबाद, कौशांबी और गोरखपुर से 547 दरोगा, 3,920 दीवान और सिपाही मिले हैं। अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस बलों को ठहरने के लिए 106 स्थान विधानसभा वार अधिग्रहीत किए गए हैं। इनमें अर्द्धसैनिक बलों के लिए 60 व पुलिस पीएससी तथा होमगार्ड के लिए 46 स्थान बनाए गए हैं, जहां सुविधा संसाधनों के पुख्ता इंतजाम और कोरोना संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइजर और मास्क का इंतजाम किया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने