दर्दनाक सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार की मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल

दर्दनाक सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार की मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल


अम्बेडकरनगर। 
(रेनबोन्यूज समाचार सेवा)। भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सया डिग्री कॉलेज के गेट के सामने दो बाइक सवार युवकों ने एक बाइक सवार व्यक्ति संतराम उम्र लगभग 55 वर्ष  को सामने से टक्कर मार दी गम्भीर चोट लगने के कारण संतराम की मौके पर ही मृत्यु हो गई | 

आपको बताते चलें कि दो युवक जो की तेज रफ्तार में रायगंज से सेनपुर की तरफ से आ रहे थे जो मोटरसाइकिल चला रहा था उसका नाम प्रिन्स पुत्र गुरू प्रसाद दूसरे का नाम महेन्द्र पुत्र संजय जो पीछे बैठा दोनो निवासी ग्राम रायगंज पोस्ट सया के है उसने दूसरी बाइक जिस पर सवार संतराम सेठ उम्र तकरीबन 55 वर्ष निवासी ग्राम सुफली का पूरा जिन की मौके पर ही मृत्यु हो गई| 

प्रिन्स जोकि बाइक चला रहा था वह मौके से फरार हो गया। आसपास के एकत्रित ग्रामीणों ने डायल 108 को फोन किया जो तकरीबन 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची और मृत को जिला अस्पताल लेकर गई जिसमें दूसरे मोटरसाइकिल चालक प्रिन्स के दूसरे साथी महेंद्र पुत्र संजय कुमार को कोई खास चोट नहीं आई उन्हें भी जिला अस्पताल इलाज हेतु लेकर जाया गया | 

सोचने की बात यह है कि मौके पर भीटी थाना पुलिस 2 घंटे तक भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची जब संवाददाता ने इस मामले पर पुलिस से बात किया तो उन्होने कहा की जो दोषी पाया जाऐगा उसके ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी उसे बक्सा नही जाएगा ओर पुलिस जल्द से जल्द मौके पर पहुँच रही है| जिला अस्पताल में जब मौके पर पहुंचकर संवाददाता ने बाइक सवार महेंद्र से यह पुछा की कौन बाइक चला रहा था तो उसने इस बात की पुष्टि की प्रिंस बाइक चला रहा था|

Post a Comment

أحدث أقدم