....यहां नवनिहाल छात्रों से करवाया जाता है काम, शिक्षक फरमातें है आराम

....यहां नवनिहाल छात्रों से करवाया जाता है काम, शिक्षक फरमातें है आराम



मामला टांडा के छागुरपुर मिश्रौलिया के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक स्कूल का

-सत्यम सिंह

 अंबेडकरनगर(रेनबोन्यूज समाचार सेवा) ।   प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में शिक्षा का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है। क्योंकि स्कूल जाने वाले बच्चों के पठन व पाठन की तरफ विभागीय अधिकारियों द्वारा तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूल में बच्चे आने के बाद शिक्षक पढ़ाते है या फिर उनसे और कोई काम करवाते है। यह देखने व जानने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास समय ही नहीं है। यही वजह है कि खुलेआम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल छागुरपुर मिश्रौलिया तहसील टांडा में अध्यापकों की मनमानी का एक और मामला सामने आया है. एक तरफ़ अध्यापक ड्यूटी पर देर से पहुंच रहे हैं तो वहीं बच्चों से स्कूल में ईट की दुलाई कराई जा रही है । जिस तरह से सरकारी स्कूलों में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।

Post a Comment

और नया पुराने