स्व0 जय प्रकाश सिंह (फाइल फोटो)
अम्बेडकरनगर के डीडीओ वीरेन्द्र सिंह के अग्रज थे स्व0 जय प्रकाश सिंह
शोक-संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता
स्व0 सिंह गुजरात प्रान्त स्थित चन्दन स्टील लिमिटेड में थे वाइस प्रेसीडेन्ट
जब आप सपरिवार कोई त्योहार जश्न के रूप में सेलीब्रेट करने की मनःस्थिति बना रहे हों, यदि इस दौरान परिवार में कोई अप्रत्याशित हादसा पेश आ जाये तो आप, आपके परिवार, हित-मित्रों, शुभचिन्तकों पर एक तरह से बज्रापात ही होगा। ठीक इसी तरह अम्बेडकरनगर के जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह व उनके परिवार के साथ हुआ। पूरा परिवार रंगोत्सव होली को पारम्परिक ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने को लेकर उत्साहित था। इसी बीच बीते 11 मार्च 2022 को उनके अग्रज का आकस्मिक निधन हो गया। वीरेन्द्र सिंह के परिवार पर बज्रापात सा हुआ। वहीं उनके हित-मित्र व शुभ चिन्तकों में शोक की लहर दौड़ गई।
डीडीओ वीरेन्द्र सिंह के अग्रज जय प्रकाश सिंह (56) का आकस्मिक व असामयिक निधन जैसे बज्रापात की खबर की जानकारी होते ही उनके हित-मित्रों, शुभचिन्तकों, शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। लोग शोक-संवेदना व्यक्त करने उनके बलिया स्थित पैतृक गाँव/निवास पर पहुँचने लगे। हंसमुख, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी स्व0 सिंह मधुमेह और रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित थे, चिकित्सकों की सलाह और देखरेख में दवाएँ ले रहे थे।
वीरेन्द्र सिंह और उनके परिवार पर दुःखों के इस पहाड़ के टूटने से सभी निःशब्द हैं। स्व0 जय प्रकाश सिंह गुजरात प्रान्त स्थित उमरगाम चन्दन स्टील लिमिटेड में वाइस प्रेसीडेन्ट रहे। बता दें कि चन्दन स्टील भारत की प्रमुख स्टेनलेस स्टील निर्माता और निर्यातक कम्पनियों में से एक है। इससे सहज ही अन्दाजा लगाया जा सकता है कि स्व0 जय प्रकाश सिंह घर-परिवार और हितैषियों के लिए कितने महत्वपूर्ण व्यक्ति रहे।
जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह के अम्बेडकरनगर निवासी हित-मित्रों व शुभचिन्तकों ने उनके अग्रज जय प्रकाश सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आत्मा की शान्ति व परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना ईश्वर से की है।