अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज सामचार सेवा)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल एन ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा तथा जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतगणना हेतु राजकीय इंजीनियरिंग कालेज तथा एकलव्य स्टेडियम अकबरपुर में बनाये जा रहे मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंडालों का निरीक्षण करते हुये समस्त कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य पारदर्शिता के साथ कैमरे की निगरानी में सम्पन्न कराया जायेगा। उसके लिए समस्त पंडालों में लगाये गये कैमरों की जांच समय पर पूर्ण करते हुये मतगणना के लिए सक्रिय करें।
इसके साथ ही मतगणना से सम्बंधित सभी तैयारियों को तथा समस्त पंडालों को समय पर तैयार कर लिये जाये एवं समुचित व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण कर लिये जायें। उन्होंने सभी आर ओ को निर्देश दिये कि अपनी देखरेख में कन्ट्रोल रूम, निगरानी कक्ष आदि को समय पर पूर्ण करें तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये कोविड गाइडलाइन के अनुरूप कार्य सम्पादित करें।