अम्बेडकरनगर : मानदेय वृद्धि व लंबित भुगतान की मांग को लेकर आशा व आशा संगिनीयो का जोरदार प्रदर्शन

अम्बेडकरनगर : मानदेय वृद्धि व लंबित भुगतान की मांग को लेकर आशा व आशा संगिनीयो का जोरदार प्रदर्शन


अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज समाचार सेवा)।
मानदेय वृद्धि व लंबित भुगतान की मांग को लेकर रविवार को आशा व आशा संगिनीयों ने कलेक्ट्रेट के निकट प्रदर्शन कर हक की आवाज बुलंद की। प्रदर्शनरत आशा संगिनीयों ने कहा कि कोरोना वायरस जैसे संकट के दौरान उन्होंने जान जोखिम में डालकर कार्य किया लेकिन उसका भुगतान अभी तक नहीं हो सका इससे आशा बहुओं व आशा संगिनीयो के समक्ष आर्थिक मुश्किलें खड़ी हो रही है।

मालूम हो कि विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर बीते दिनों आशा व आशा संगिनी कार्यकत्री संगठन की ओर से आशा बहुओं ने समस्त ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया था पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सभी ब्लाक की आशा बहू वाह संगिनी ने कलेक्ट्रेट के निकट पहुंचकर गगनभेदी नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।

नेतृत्व कर रही जिला अध्यक्ष विनोद कुमारी पाण्डेय ने कहा कि क्रोना संकट के दौरान आशा बहुओं वा संगिनी ने जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ किया उसका भुगतान अब तक नहीं हो सका जब भी धरना प्रदर्शन किया जाता है तो सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। महंगाई को देखते हुए मानदेय वृद्धि की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन उसे भी नजर अंदाज किया जा रहा है इससे आशा बहुओं वा संगिनी के समक्ष विभिन्न प्रकार की आर्थिक मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। 

सैकड़ों की संख्या में पहुंची कार्यकत्रियों के साथ शशि कला व साधना सिंह ने कहा कि आशा बहुओं को सुरक्षा दिए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन इस पर भी जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं इसके चलते ही आए दिन आशा बहुओं के साथ अभद्रता किए जाने के मामले सामने आते हैं चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment

أحدث أقدم