टांडा ब्लॉक के फरीदपुर कुतुब और दरियापुर कुतुब प्राथमिक विद्यालयों के फर्नीचर्स खरीद में सामने आया बड़ा घोटाला

टांडा ब्लॉक के फरीदपुर कुतुब और दरियापुर कुतुब प्राथमिक विद्यालयों के फर्नीचर्स खरीद में सामने आया बड़ा घोटाला

 

जिले के सरकारी महकमें में व्याप्त भ्रष्टाचार, उच्चाधिकारी सबकुछ जानते हुए भी मौन

जांच के नाम पर नतीजा सिफर
 
-सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर(रेनबोन्यूज समाचार सेवा)।  अंबेडकर नगर जिले के टांडा विकासखंड अंतर्गत फरीदपुर क़ुतुब गांव  इन दिनों सुर्खियों में है। मामला फरीदपुर कुतुब प्राथमिक विद्यालय तथा दरियापुर कुतुब प्राथमिक विद्यालय का है। दोनों विद्यालय एक ही ग्राम सभा के अंतर्गत आते हैं विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए सरकार द्वारा धन मुहैया कराया गया लेकिन जिन अधिकारियों को विद्यालय में फर्नीचर लगाने का जिम्मा था उन्होंने फर्नीचर कागजों में ही लगा दिया और सरकार के योजना जमीन पर नहीं उतर पाई। जानकारी के मुताबिक फरीदपुर कुतुब प्राथमिक विद्यालय में अप्रैल 2021 में ₹63000 तथा दरियापुर कुतुब में ₹52000 कुर्सी और बेंच के नाम पर निकाल लिया गया। वेंडर का नाम आयशा ट्रेडिंग एंड कंस्ट्रक्शन है। इसी खाते में पैसा स्थानांतरित किया गया और कुर्सी बेंच विद्यालय तक नहीं पहुंचा इस मामले में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई तब जाकर खंड विकास अधिकारी ने बताया की 1 सप्ताह में यह कुर्सियां और बेंच विद्यालय में लगा दी जाएंगी लेकिन अभी तक कुर्सी और बेंच विद्यालय में नहीं लगाया गया ऐसा लगता है कि इस धन का बंदरबांट किया गया। इस मामले को लेकर नाम न छापने की शर्त पर विद्यालय के शिक्षक एवं गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं उन्होंने कहा है यदि अब भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हम लोग माननीय मुख्यमंत्री से इस बाबत शिकायत करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि खंड विकास अधिकारी को इस बाबत जानकारी है और उन्होंने इसकी जानकारी जिले के आला अधिकारियों को भी दी तब भी यह भ्रष्टाचार कैसे पनपा। 

Post a Comment

أحدث أقدم