जिले में आधार कार्ड बनवाना या संशोधित करवाना टेढ़ी खीर

जिले में आधार कार्ड बनवाना या संशोधित करवाना टेढ़ी खीर

- सत्यम सिंह



अंबेडकरनगर(रेनबोन्यूज समाचार सेवा)आधार कार्ड बनवाने से लेकर बायोमैट्रिक तथा मोबाइल नंबर फीड कराना अब आसान नहीं रहा। इसके लिए रोजाना लंबी-लंबी कतार में खड़े होकर लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन एक दिन में 30 लोगों के आधार कार्ड ही संसोधित हो पा रहे हैं। ऐसे में अन्य लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इस व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी है। 

किसान सम्मान निधि और पेंशन योजना के लिए 31 मार्च के पहले ईकेवाइसी कराना अनिवार्य हो गया है। रसोई गैस का कनेक्शन लेना हो या फिर बैंक में खाता खुलवाना हो, हर जगह आधार कार्ड जरूरी है। इसी के चलते आधार कार्ड बनवाना हर किसी की प्राथमिकता में शामिल है। इधर, कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते आधार कार्ड बनाने पर रोक लगने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ती गईं।

पांच लाख की आबादी वाले टांडा तहसील क्षेत्र के बसखारी स्थित यूनियन बैंक और पोस्ट आफिस में आधार कार्ड बनाए जाने से, यहां रोजाना सैकड़ों की भीड़ जुटने लगी है। दिनभर कतार में खड़े होने के बावजूद आधार नहीं बन पाने की स्थिति में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी शामिल हैं। आधार बनवाने के लिए कतार में खड़ी सुशीला व रमेश ने बताया कि लंबी कतार लगने से दिक्कत होती है। इसके बावजूद निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि काम हो ही जाएगा।


Post a Comment

और नया पुराने