अकबरपुर नपाप के जिम्मेदारों की उदासीनता से वार्ड में भंयकर पेयजल किल्लत
अम्बेडकरनगर। जैसे-जैसे मौसम का पारा चढ़ रहा है वैसे-वैसे पानी की किल्लत शुरू हो गई है। लू और भंयकर गर्मी की वजह से इंसान ही नहीं पशु पक्षी भी बेहाल होने लगे हैं। अकबरपुर नपाप के पटेल नगर स्थित पानी की टंकी से की जा रही जलापूर्ति इस साल के शुरू से बेपटरी हो गई है।
वार्ड 10 और 11 बस स्टेशन, उसरहवा कॉलोनी में पानी की आपूर्ति सुचारू न होने से लोग बूंद-बूंद पानी को तरसने लगे हैं। नगर पालिका द्वारा की जा रही जलापूर्ति की स्थिति ऐसी है कि दाब न होने से लोगों के घरों में पानी पहुंच ही नही रहा है। जलकल विभाग में जलापूर्ति के लिए जिम्मेदार अभियंता ओहदे पर किसी की नियुक्ति नही होने से ऐसी समस्या उत्पन्न हुई बताई जा रही है।
पानी की समस्या को लेकर पिछले महीनों से ही कई समाज सेवी डीएम और नपाप के अधिकारियों जिम्मेदारों से मिल चुके हैं, परंतु कोरे आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नही हुआ है। उक्त दोनों वार्डों में रहने वालों की अहम समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है। पानी की किल्लत से उक्त इलाकों में रहने वालों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित होकर रह गई है।
उसरहवा कॉलोनी के अनुराग तिवारी, श्याम बिहारी गुप्ता आदि कई संभ्रांत जन समाज सेवी अनिल मिश्र की अगुआई में ईओ नपाप अकबरपुर और डीएम से मिलकर समस्या से संबंधित शिकायती पत्र दे चुके है। अभी तक समस्या निवारण को कौन कहे नपा के जिम्मेदारों ने वार्ड10 और 11 में झांका तक नहीं। पानी की किल्लत यथावत बनी हुई है।
अकबरपुर के उक्त इलाकों में पानी की किल्लत बनी हुई है। सभासदों नपाप के कर्मचारियों, अधिकारियों की चुप्पी शोचनीय है। जिले के हाकिम का ध्यान आकृष्ट कराया जाता है। पानी न मिलने पर जब पटेल नगर पानी की टंकी के ऑपरेटर्स से बात की जाती है तो उनका साफ कहना होता है कि यहाँ से पानी चल रहा है, अब मोहल्लों में क्यों नहीं पहुंच रहा यह हम नहीं बता सकते।
