विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर एसपी ने लिया जायजा

विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर एसपी ने लिया जायजा

- सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर(रेनबोन्यूज समाचार सेवा)।   अंबेडकरनगर में सोमवार को जिले के सभी थानाध्यक्ष ने अपने-अपने क्षेत्रों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। परीक्षा केंद्रों पर शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा प्रश्न पत्रों की सुरक्षा देखी गई। इस दौरान विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि परीक्षा में नकल पर रोक लगाने और परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिये कड़े प्रबंध किये गये है।सामूहिक नकल की सूचना प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा निष्पक्ष व नकल विहीन होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। एसपी ने बताया कि जिले के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि, वह अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे और परीक्षा केन्द्रों में लगी फोर्स को चेक कर उचित दिशा-निर्देश देते रहेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने