शराब के विवाद में दो लोगों ने दो लोगों ने की हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या

शराब के विवाद में दो लोगों ने दो लोगों ने की हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या


पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, गांव में पुलिस बल तैनात

अम्बेडकरनगर। शराब के विवाद में दो लोगों ने एक हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बसखारी थाना क्षेत्र के मरौचा गांव में हुई हत्या के गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल माहौल को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है।

मामला जिले के बसखारी थाना इलाके के मरौचा गांव का है। बीते शुक्रवार की देर रात हिस्ट्रीशीटर अपराधी शेरबहादुर की गांव के संजय शुक्ला से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि दोनो शराब के नशे में थे। विवाद के दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि शेरबहादुर की संजय और उसके रिश्तेदार छन्नू तिवारी हाथापाई हो गई। इसके बाद दोनों ने मिलकर हिस्ट्रीशीटर शेरबहादुर की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

हत्या की वारदात से गांव में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया है। एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पाण्डेय ने बताया कि हत्या के आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  मृतक अपराधी शेरबहादुर यादव उर्फ मोनू के खिलाफ जिले के अहिरौली, राजेसुल्तानपुर, आलापुर व बसखारी थाने में डकैती, लूट आदि धाराओं में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।

Post a Comment

और नया पुराने