खेल वह विधा है, जो शारिरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रुप से हमें मजबूत करता है: वीरेंद्र सिंह

खेल वह विधा है, जो शारिरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रुप से हमें मजबूत करता है: वीरेंद्र सिंह

डीडीओ / प्रभारी सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का किया शुभांरभ

- सत्यम सिंह

अम्बेडकरनगर। आजादी का अमृत महोत्सव 76 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में जिला प्रशासन के सहयोग से कन्ट्री रेस का आयोजन किया गया जिसमें 70 बालक, 40 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

बालक और बालिका वर्ग में आयोजित कास कन्ट्री रेस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी /डीडीओ वीरेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया और विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किया । 

मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी डीडीओ  वीरेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ओलंपिक और राष्ट्र मण्डल खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है । खेल वह विधा है जो शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से हमें मजबूत करता है । उन्होंने कहा, आप लोग खूब मेहनत और लगन के साथ खेलों में प्रतिभाग करिए ।

मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से एक व्यक्ति का नहीं, परिवार, गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन होता है। जिला खेल अधिकारी शीला भट्टाचार्य ने इस अवसर पर पधारे गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।  

Post a Comment

और नया पुराने