अम्बेडकरनगर। जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के क्रम में गोवंश के वध, दुधारू पशु एवं गोवंश के अवैध तस्करी की घटनाओं की रोकथाम तथा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना को0 अकबरपुर पुलिस टीम रात्रि गश्त/क्षेत्र देखभाल/ शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तहसील तिराहा पर मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मो0 मिर्जापुर अकबरपुर में राजेश पाण्डेय के मकान में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है।
मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर व क्षेत्राधिकारी नगर को मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के बारे में अवगत कराया गया तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर मय पुलिस टीम के मो0 मिर्जापुर अकबरपुर में पहुँचकर जुआ खेले जा रहे मकान में दबिश दी गई तो मौके पर एक कमरे में जुआ खेल रहे 12 व्यक्तियों को ताश के 52 पत्ते की छः गड्डी, माल फड़ रुपये 48,000/- नगद व जामा तलाशी लेने से रुपये 4,270/- नगद (कुल रुपये 52,270/- नगद) के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना को0 अकबरपुर पर मु0अ0सं0 601/2022 धारा-3, 4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत किया गया ।
