जिले में पहली बार जलवा बिखेरेंगे तिलिस्म की दुनिया के बेताज बादशाह

जिले में पहली बार जलवा बिखेरेंगे तिलिस्म की दुनिया के बेताज बादशाह

जादूगर डीके भारत 25 जुलाई से अकबरपुर-फैजाबाद रोड स्थित रॉयल मैरिज हॉल में दिखाएंगे जादुई कमाल

अम्बेडकरनगर। असंभव को संभव कर दर्शकों को विमोहित करने में कुशल व अनेकों जादू अवार्ड विजेता डी के भारत अपने सहयोगियों के साथ 25 सितंबर से रॉयल मैरिज हॉल (पुराना शीतला आश्रम) फैजाबाद रोड, अकबरपुर में दिल को दहला देने वाली एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे। यह जानकारी जादू कार्यक्रम के प्रबंधक बंटी निनानियां ने गुरुवार को पत्रकारों से एक मुलाकात के दौरान दी। उन्होंने बताया कि स्टार जादूगर डीके भारत और उनका रंगीन इंद्रजाल जादू कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ  25 सितंबर को सांय 6.30 बजे होगा।

रोजाना दो और छुट्टी के दिन तीन शो चलने वाले इस कार्यक्रम का बुकिंग चालू हो गया है। जादूगर डीके भारत ने बताया कि अलग अलग नौ देशों में जादू का कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया जा चुका है

प्रबंधक निनानियाँ ने कहा कि जैसे मनोरंजन से बच्चों में गुणात्मक ज्ञान का विकास होता है तथा उनकी  मानसिक विकृतियों में न्यूनता आती है। बच्चों के लिए जादू ना केवल मनोरंजन का विषय है अपितु बुद्धि विकास का आधार तत्व भी है। उन्होंने कहा कि जादूगरी सिर्फ कला ही नहीं बल्कि एक साधना है जिस प्रकार एक बच्चे को अपनी मां से अगाध प्रेम रहता है उसी प्रकार जादू मेरे कलेजे का टुकड़ा है मेरी जान है, मेरा जीवन मरण सब कुछ जादू है। उन्होंने लोगों अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया।



Post a Comment

أحدث أقدم