जिले में एक लाख से अधिक किसानों को नही मिलेगी बारहवीं किश्त...

जिले में एक लाख से अधिक किसानों को नही मिलेगी बारहवीं किश्त...

अम्बेडकरनगर।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले एक लाख से ज्यादा किसानों ने ईकेवाईसी नही कराई, जिससे इन किसानों की 12वीं किस्त रुक जाएगी। सरकार ने किसान सम्मान पाने वाले लाभार्थियों को ई केवाइसी कराने के लिए निर्देश जारी किया है। इसके लिए कई बार मौका भी दिया गया।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पारदर्शिता लाने व लाभ लेने वाले अपात्रों का नाम डेटा से हटाए जाने व गलत सूचनाओं के आधार पर लाभ लेने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर शासन ने जिम्मेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे। साथ ही यह भी निर्देश जारी किया गया था कि जो लाभार्थी योजना का लाभ ले रहे हैं, वे ई-केवाईसी कराएं। शुरुआती दौर से ही ई-केवाईसी कराने को लेकर लाभार्थी गंभीर नहीं दिखे। ऐसे में कई बार ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ी।

जिले में तीन लाख 89 हजार 392 किसान योजना का लाभ ले रहे हैं। इनमें से अब तक दो लाख 75 हजार 588 लाभार्थी ई-केवाईसी करा चुके हैं। जबकि एक लाख 13 हजार 804 लाभार्थियों ने तमाम दिशा-निर्देश के बाद भी अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई। ऐसे लाभार्थियों से ई-केवाईसी कराई जा सके। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तलाश कर रहे हैं, लेकिन वे ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। हालांकि शासन ने पूरी तरह से साफ कर दिया है कि जो लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं कराएगा, उसे योजना के तहत 12 वीं किस्त नहीं मिलेगी। जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को ईकेवाईसी कराना जरूरी है, जिनका केवाईसी नही होगा, उनकी किस्त रोक दी जाएगी।


Post a Comment

أحدث أقدم