सांसद हेमा मालिनी ने दिव्यांगों के साथ किया मजाक

सांसद हेमा मालिनी ने दिव्यांगों के साथ किया मजाक


कुदरत ने जिनके साथ अन्याय किया, मथुरा के अधिकारियों ने उनके साथ मजाक कर डाला। राजीव भवन में शनिवार को दिव्यांगजनों को सांसद हेमा मालिनी और विधायक पूरन प्रकाश ने ट्राईसाइकिल बांटीं। इस दौरान कई दिव्यांगों को पहियों में बिना हवा के ही ट्राईसाइकिलें सौंपी दीं गईं। यह देख कई दिव्यांगजनों को रोना तक आ गया। उन्हें धक्का लगवाना पड़ा, तब नजदीक जाकर दुकान पर जाकर टायरों में हवा डलवाई। इतना ही नहीं ट्राईसाइकिल का पुर्जा हाथ में आ गया तो किसी की चेन उतर गई। 

दिव्यांगजन शक्ति विभाग की ओर से 75 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल बांटी गईं। इसमें विभाग की घोर लापरवाही बरती गईं। एक दिन पहले इन ट्राईसाइकिल को चेक तक नहीं किया। जैसे ही यह ट्राईसाइकिल बांटी जाने लगीं, उनमें से अधिकांश की हवा निकलने लगी, कुछ के हैंडल निकल कर हाथ में आ गए। ऐसे में दिव्यांगजन उन्हें कैसे ले जाते ? 

सांसद और विधायक ने विभाग की जिम्मेदार अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्य से इसे दुरुस्त करने को कहा। कुछ दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल को लौटा दिया। कुछ किसी तरह ट्राईसाइकिल को दुकान तक ले गए और हवा डलवाई।  जिला दिव्यांगजन विभाग के प्रभारी अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्य ने बताया कि जिन ट्राईसाइकिल में कमियां हैं उन्हें संबंधित फर्म के पास भेज रहे हैं। कुछ ट्राईसाइकिल उतारते समय भी ढीली हो जाती हैं, जिन्हें बाद में कसा जा सकता है।

ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम में आई सांसद हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या कंगना रनौत मथुरा से चुनाव लड़ेंगी, इस पर सांसद ने कहा कि यह तो भगवान जानता है। लार्ड कृष्णा जो करेंगे, सही ही करेंगे। मथुरा के लोगों को भी चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए।उन्होंने कंगना के चुनाव लड़ने की अटकलों को पत्रकारों के मन की उपज बताते हुए कहा कि कल फिर राखी सांवत को लड़ाने के लिए नाम चला दोगे। बता दें कि हेमा मालिनी लगातार दूसरी बार मथुरा लोकसभा सीट से सांसद हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم