पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा |
अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने जनपद वासियों को बच्चा चोरी गैंग के सक्रिय होने की अफवाहों से बचने की सलाह दी है। कहा कि जिले में ऐसी कोई घटना अब तक सामने नहीं आयी है।पिछले दिनों की तरह इस बार भी सिर्फ अफवाह है। आम नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे इन झूठी खबरों का हिस्सा न बनें।
एसपी ने बताया कि बच्चा चोरी गैंग की अफवाह फैलायी जा रही है। कोई भी झूठी खबर फैलाना कानूनन अपराध है। इन अफवाहों की वजह से कई बार आम नागरिकों के गुस्से का शिकार फेरी लगाकर सामान बेचने वाले, भिखारियों व वेशभूषा से संदिग्ध देखने वाले लोग हो जाते हैं।
एसपी ने ग्रामीणों व आम नागरिकों को धैर्य बरतने की सलाह दी। कहा कि पूरे जिले में पुलिस टीम सक्रियता से काम कर रही है। ग्राम प्रधानों से भी कहा गया कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करें। साथ ही ग्रामीणों को अफवाहों से बचने के लिए सलाह दें।
एसपी ने ग्रामीणों से झुंड बनाकर लाठी-डंडा लेकर न घूमने को कहा है। कहा कि यदि कोई संदिग्ध उनकी पकड़ में आता है तो वह उसके साथ मारपीट न करें, बल्कि डायल 112 या फिर नजदीकी थाना पुलिस को सूचित करें।