सरकार से किसानों का कर्ज माफ करने की मांग को लेकर किसान यूनियन का धरना

सरकार से किसानों का कर्ज माफ करने की मांग को लेकर किसान यूनियन का धरना

किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान मजदूर संगठन ने कलेक्ट्रेट के निकट अंबेडकर प्रतिमा के प्रांगण में धरना दिया और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। संगठन ने मांग किया कि किसानों की समस्याएं को जल्द से जल्द समाधान किया जाए और सरकारी कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए।

किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष हजारी प्रसाद ने कहा कि सरकार ने किसानों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया नहीं। बल्कि किसानों के आमदनी दुगनी करने के बजाए डीजल खाद के दामों को बढ़ाकर सरकार ने किसानों आमदनी घटाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि संगठन की मांग है की डीजल के बढ़े दाम को कम किया जाए और किसानों का कर्ज माफ किया जाए।

हजारी बाबा ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार पर कार्रवाई किया जाए नहीं तो किसान मजदूर संगठन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।

Post a Comment

أحدث أقدم