वकील ने नदी में लगाई छलांग:दो थाने की फोर्स समेत एसडीआरएफ तलाश में जुटी; 2 घंटे बाद भी गोताखोर खाली हाथ

वकील ने नदी में लगाई छलांग:दो थाने की फोर्स समेत एसडीआरएफ तलाश में जुटी; 2 घंटे बाद भी गोताखोर खाली हाथ



लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट के पास पुल पर एक वकील ने अपनी बाइक खड़ी की और फिर गोमती नदी में कूद गया। घटना गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वकील को तलाशने के लिए गोताखोर की मदद ली गई। करीब 2 घंटे की पड़ताल के बाद भी अभी तक वकील का कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय पुलिस गोमतीनगर और गौतम पल्ली पुलिस की टीम ने गोताखोर के अलावा एसडीआरएफ की एक टीम को वकील की तलाश के लिए बुलाया है। एसीपी गोमती नगर वीरेंद्र विक्रम ने बताया पुलिस की टीम और एसडीआरएफ की टीम की मदद से वकील की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा।

घटना स्थल पर मिली बाइक से मालिक की पहचान हो पाई है। ये गाड़ी नसीम मंसूर (30) के नाम पर है। पुलिस अब वकील के परिवार के लोगों से संपर्क करने में जुटी है।


Post a Comment

और नया पुराने