बापू एवं शास्त्री जयंती पर अभाविप ने बीएनकेबी पीजी कॉलेज और अकबरपुर कोतवाली में किया वृक्षारोपण

बापू एवं शास्त्री जयंती पर अभाविप ने बीएनकेबी पीजी कॉलेज और अकबरपुर कोतवाली में किया वृक्षारोपण


- सत्यम सिंह 

अंबेडकरनगर। जिले में सरकारी, अर्धसरकारी, गैर-सरकारी संस्थाओं में बापू और शास्त्री के जयंती की रही धूम। दो अक्टूबर को जिले के समस्त विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के लाल, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती अवसर पर इन महान विभूतियों को सभी ने किया याद। चित्रों पर पुष्प चढ़ाए। 

गोष्ठियां आयोजित कर शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया वृक्षारोपण। दो अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में बापू और शास्त्री को याद किया और अकबरपुर नगर के बीएनकेबी पीजी कॉलेज तथा थाना कोतवाली अकबरपुर परिसर में वृक्षारोपण जैसा महत्वपूर्ण कार्य किया। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा बापू और शास्त्री जयंती अवसर पर बताया गया कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही अनवरत संगठनात्मक, रचनात्मक, सामाजिक एवं आंदोलनात्मक कार्य करती चली आ रही है। इसी क्रम में आज वृक्षारोपण जैसा पुनीत कार्य किया गया। 

देश के दोनों महान विभूतियों की जयंती अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यह संगठन विश्व का एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है, जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्रहित व राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानता है। यह संगठन छात्रहितों के लिए संघर्ष करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता दर्ज कराता है।

भूपेंद्र सिंह के अनुसार, इसी क्रम में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जंयती के अवसर पर अकबरपुर के गुणनिष्ठ/प्रतिष्ठित महाविद्यालय बीएनकेबी पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही अकबरपुर थाना कोतवाली के प्रभारी संजय कुमार पांडेय के साथ कोतवाली परिसर में पौध लगाकर वृक्षारोपण जैसा पुनीत कार्य किया गया। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किये गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में सर्वश्री अंचल कुमार चौरसिया, मोहम्मद हमजा, राजन सिंह, सुदीप शर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह, शुभम वर्मा, सौरभ और जावेद आलम आदि छात्र मौजूद रहे। 




Post a Comment

أحدث أقدم