जौनपुर। नगर के प्रेमराजपुर स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ जोगियापुर निवासी निषाद पार्टी के नगर अध्यक्ष आशीष निषाद ने अपने छोटे पुत्र देवांश निषाद का जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों में फल, नमकीन, मिष्ठान आदि वितरित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
आशीष निषाद ने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ समाज के लोग यदि थोड़ा सा समय देकर इनके साथ अपनी खुशियां बांटे तो वह खुशी सबसे बड़ी खुशी होगी। ऐसे में इन्हें अपने परिवार की याद नहीं आयेगी। सभी लोगों को इनके बीच में आकर खुशियां बांटना चाहिए, ताकि यह भी खुश रह सकें। वृद्धजनों की सेवा में लगे रवि चौबे ने इस पुनीत कार्य के लिये आशीष व उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पिन्टू निषाद, सतीश निषाद, सिद्धार्थ गुप्ता, दीपक, अंश आदि लोग उपस्थित रहे।
